
ग्राउंड पर जवानों के साथ मिलकर काम कर रहे है अफसर
बादल फटने के बाद किश्तवाड, कठुआ में अफसर मौजूद
सीनियर अफसरों की तरफ से ली जा रही पूरी अपडेट
गोविंद चौहान, जम्मू
जम्मू संभाग के दो जिलों किश्तवाड तथा कठुआ में बादल फटने की घटना के बाद लगातार पुलिस के सीनियर अफसर मौके पर ही मौजूद है। जोकि लगातार आपॅरेशन को खुद देख रहे है। जवानों के साथ मिलकर काम में लगे हुए है। पुलिस, सेना तथा बाकी एजेंसियों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। लगातार अफसरों या फिर जवानों के विडियो, फोटो वायरल हो रहे है। जिसमें उनकी तरफ से आपॅरेशन के दौरान लोगों को निकालते हुए देखा गया। खुद ग्राउंड पर जाकर काम करते देखा गया है। किश्तवाड की घटना के बाद एसएसपी किश्तवाड नरेश सिंह अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गए थे। उसके कुछ समय बाद ही डीआईजी डीकेआर श्रीधर पाटिल भी पहुंच गए। उनकी तरफ से आपॅरेशन में खुद काम करना शुरू कर दिया गया। जिसे देखकर बाकी जवानों का हौंसला बढा और जोर शोर से आपॅरेशन को चलाया गया। इसके बाद से अफसर वहां पर ही है। उसके बाद आईजी जम्मू भीम सैन टूटी तथा डिबकाम जम्मू रमेश चंद्र भी मौके पर आए और लगातार हालात को देख रहे है। इसके अलावा रविवार को कठुआ में बादल फटने की घटना के बाद जिले के तमाम अफसर मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद डीआईजी जेएसके रेंज शिव कुमार शर्मा भी मौके पर आ गए। वह खुद जमीनी स्तर पर गए और फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने के लिए जवानों के साथ मिलकर काम किया गया है। फोटो खूब वायरल हो रहे है जिसमें देखा जा रहा है कि कठुआ में पुलिस तथा बाकी एजेंसियों की टीमों के साथ डीआईजी खुद बचाव कार्य में लगे थे। इन दोनों आपॅरेशनों की पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात लगातार अफसरों से अपडेट ले रहे है। ताकि पता किया जा सके कि जमीनी स्तर पर किस प्रकार से काम हो रहा है। इन दोनों जगहों पर देखा गया कि सुरक्षाबलों तथा पुलिस ने ना सिर्फ मिलकर आपॅरेशन को चलाया। बल्कि फंसे हुए लोगों के खाने पीने से लेकर बाकी इंतजाम किए गए है।
